आदिवासी संगठन भारत जकात मांझी परगना महाल झारखंड पनत कमेटी ने डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया। डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को नाम ज्ञापन डीसी अनन्य मित्तल को सौंपा है।
ज्ञापन में 14 मांगें की गई हैं। इनमें सबसे प्रमुख मांग है कि झारखंड राज्य में पांचवी अनुसूची के नियम को सख्ती से लागू किया जाए। इस नियम के तहत बिना ग्राम सभा की अनुमति के बिना प्रशासन और सरकार आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में कोई भी कानून लागू नहीं कर सकती। कहा गया है कि पांचवीं अनुसूची क्षेत्र के तहत घोषित पेशा क्षेत्र में ग्राम सभा की बैठकों की अध्यक्षता गलत तरीके से ग्राम प्रधान कर रहे हैं।
इन बैठकों की अध्यक्षता मानकी, मुंडा, माझी, परगना बाबा आदि से कराई जाए। गिरिडीह जिला के पारसनाथ पहाड़ में संथाल समाज का अंतरराष्ट्रीय धार्मिक धरोहर मरांग बुरू को जैन के कब्जे से मुक्त कराया जाए।