*मधुआबेड़ा में सरस्वती पूजा पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित, विजेता को पुरस्कृत शनिवार को होगा*
बहरागोड़ा के मधुआबेड़ा गांव में सार्वजनिक सरस्वती पूजा कमेटी के तत्वावधान में बुधवार से खेलकूद प्रोतियोगिता का आयोजन किया गया है . इसमें म्यूजिकल चेयर, इन आउट, बिस्कुट रेस, सुई धागा रेस, दौड़ व महिलाओं के लिए मोमबत्ती रेस का आयोजन किया गया. म्यूजिकल चेयर के सीनियर ग्रुप में ललिता धीवर प्रथम व पपिया पात्र दूसरे स्थान पर रही. म्यूजिकल चेयर के जूनियर ग्रुप में वर्षा महाकुम्भ प्रथम, पायेल बेरा द्वितीय रही. बिस्कुट रेस के जूनियर ग्रुप में रीता बेरा प्रथम, शिला बेदकर द्वितीय रही. बिस्कुट जंप सीनियर ग्रुप में जयदीप मंडल प्रथम, राहुल नायेक द्वितीय रही. इन आउट में पुजा बेरा प्रथम, पायेल बेरा द्वितीय रहे. रात में बांग्ला जात्रा का मंचन हुआ. पूजा कमेटी ने कहा सफल प्रतिभागियों को शनिवार पुरस्कृत किया जायेगा, प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में कमेटी के सदस्यों ने अहम भूमिका निभायी