प्रखंड व पंचायत स्तरीय कमल क्लब की हुई बैठक
बागडेहरी/जामताड़ा: सोमवार को कुंडहित प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय कमल क्लब की बैठक की गयी।बैठक की अध्यक्षता बाबन नायक ने किया।मौके पर कहा कि जिला प्रशासन कमल क्लब के प्रति रूची नही ले रहे है।कहा कि सरकार के निर्देश के बावजूद अभी तक कमल क्लब के अकाउंट में पैसा नही आया।जिससे युवा वर्ग खेल के प्रति रूची नही ले पा रहे है।मौके पर बीस सुत्री प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप पैतंडी,वीथीका झा,कुंदन गोस्वामी,मदन मोहन मंडल,कारतीक रविदास,बिरबल कुमार,स्यामली रजक,सजल मंडल,निलेश कुमार सिंह,सुशांत मंडल,लक्षीकांत मंडल आदि मौजूद थे।