जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित सूर्य धाम परिसर स्थित राम मंदिर के चौथे वर्षगांठ कों मंदिर कमिटी धूम धाम से मनाने जा रहीं है, इस मौके पर राम चरित मानस कथा पाठ का आयोजन किया जा रहा है.
मंदिर कमिटी ने एक वार्ता के दौरान इसकी जानकारी दी, उन्होंने कहा की 23 फ़रवरी से लेकर 29 फ़रवरी तक इसका आयोजन मंदिर प्रांगण मे होगा, प्रखर कथा वचिका गौराँगी गौरी इसमें शामिल होंगी,
जिनके द्वारा राम चरित मानस कथा का वाचन किया जायेगा, वहीँ 1 मार्च कों मंदिर परिसर मे महाभोग का आयोजन होगा, वैसे इस अनुष्ठान मे ओड़िसा राज्य के राजयपाल रघुवर दास भी शामिल होंगे.