मीडिया कप क्रिकेट 2024 : रंकिनी रॉकर्स और धारागिरि डायनोंमोज ने टेनिस बॉल के मैच जीते
21 फरवरी से कीनन और टेल्को में होंगे ड्यूज बॉल मैच
जमशेदपुर : मीडिया कप क्रिकेट 2024 के पहले टेनिस बॉल मैच में रंकिनी रॉकर्स ने बुरुडीह ब्लास्टर को 9 विकेट से हरा दिया। जबकि दूसरे मैच में कॉपर धमाल को धारागिरि डायनोंमोज ने 8 विकेट से पराजित किया। आर्मरी ग्राउंड बिष्टुपुर में खेले गए पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान बसंत साहू की टीम बुरुडीह ब्लास्टर निर्धारित दस ओवरों में 6 विकेट पर 81 रन ही बना सकी। जवाब में अजय महतो की कप्तानी वाली रंकिनी रॉकर्स की टीम ने 7 ओवर में एक विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में सर्वाधिक 46 रन बनाकर संतोष कुमार
मैन ऑफ़ द मैच बने।
उन्होंने एक विकेट भी लिया।
आज खेले गए दूसरे टेनिस बॉल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कॉपर ब्लास्टर की टीम कप्तान मंतोष मंडल के नेतृत्व में 10 ओवर में सिर्फ 54 रन ही बना सकी। जवाब में बिजेंद्र की कप्तानी में धारागिरि डायनोंमोज ने 6.1 ओवर में 56 रन बनाकर मैच जीत लिया। उम्दा गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द का खिताब बिजेंद्र को मिला।
मैन ऑफ द मैच को दैनिक भास्कर के संपादक डा संजय पांडे और वरिष्ठ पत्रकार अजय शंकर ने ट्रॉफी दिया। टूर्नामेंट के ड्यूज बॉल क्रिकेट मैच 21 फरवरी से टेल्को और कीनन स्टेडियम में खेले जायेंगे। फाइनल 6 मार्च को कीनन स्टेडियम में होगा। गुरुवार को भी टेनिस बॉल के मैच आर्मरी ग्राउंड में होंगे।