नाला के फुटबॉल मैदान में जिला स्तरीय कृषि मेला सह उद्यान प्रदर्शनी कार्यक्रम का उद्घाटन *झारखंड विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री रवीन्द्र नाथ महतो जी* ने किया. इस मौके पर उन्होंने किसानों को तकनीक आधारित वैज्ञानिक खेती करने की सलाह दी. साथ ही किसानों के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी.
इसके पश्चात 150 से ज्यादा कृषि उत्पादों और कृषि संयंत्रों के स्टॉल का निरीक्षण माननीय अध्यक्ष महोदय ने किया।
बेहतर पैदावार के लिए कृषि तकनीक का इस्तेमाल करें किसानः
इस मौके पर झारखंड विधान सभा अध्यक्ष श्री रवीन्द्र नाथ महतो ने किसानों को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारा देश किसानों का देश है. किसानों को बेहतर पैदावार के लिए उन्नत कृषि तकनीकों, विज्ञान और अनुसंधान की मदद लेनी होगी. नए तकनीक के माध्यम से बेहतर बीजों के निर्माण, संरक्षण और उत्पादन में गतिशीलता बनाये रखने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र की मदद ले सकते हैं.