अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें तीसरी बार यूथ वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने होंगी। गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हराया।
पाक पहले खेलते हुए 179 रन पर सिमट गया। अजन अवेस (52) व अराफात मिन्हास (52) ने अर्धशतक बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 49.1 ओवर में 181/9 बनाकर जीत हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया को 24 गेंदों में 16 रन की जरूरत थी। राफ मैकमिलन (19*) और कैलम विडलर (2*) ने 10वें विकेट के लिए 17 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। ओपनर हैरी डिक्सन (50) ऑस्ट्रेलिया के टॉप स्कोरर रहे। अली रजा ने 4 विकेट
झटके। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज टॉम स्ट्राकर (6/24) प्लेयर ऑफ द मैच रहे। यह अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल या फाइनल में बेस्ट गेंदबाजी है।