रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में नहीं शामिल होंगे लालकृष्ण आडवाणी, जानें किस वजह से कैंसिल किया अयोध्या का दौरा
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी आज यानी 22 जनवरी को भव्य श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगे। लालकृष्ण आडवाणी ने खराब मौसम और ज्यादा ठंड होने के कारण अपना प्राण प्रतिष्ठा में जाने का दौरा कैंसिल कर दिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता 96 साल के हैं। जिसके कारण उनकी सेहत को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आरएसएस के पदाधिकारी कृष्ण गोपाल, राम लाल और आलोक कुमार ने लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचकर उन्हें राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया था। इस दौरान लालकृष्ण आडवाणी ने कहा था कि यह बड़ा सौभाग्य का योग है कि ऐसे भव्य प्रसंग पर प्रत्यक्ष उपस्थिति का अवसर मिला है। क्योंकि श्रीराम का मंदिर यह केवल एक पूजा की दृष्टि से अपने आराध्य का मंदिर, केवल ऐसा प्रसंग नहीं है। इस देश की पवित्रता, और इस देश की मर्यादा की स्थापना पक्की होने का यह प्रसंग है।
लालकृष्ण आडवाणी रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा में नहीं होंगे शामिल
आपको बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आज राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के शामिल होने की खबर से यहां के लोगों में खुशी और उत्साह का माहौल था। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा था कि लालकृष्ण आडवाणी राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। 96 वर्षीय लालकृष्ण आडवाणीभाजपा के संस्थापक सदस्य हैं और एक अन्य भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी के साथ 1990 के दशक की शुरुआत में राम मंदिर आंदोलन में सबसे आगे रहे थे। लेकिन आज लालकृष्ण आडवानी ने ठंड और खराब मौसम के चलते अपना अयोध्या का दौरा रद्द कर दिया।