ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
पटना,बिहार:लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को श्रीराम जन्मभूमि, अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में 22 जनवरी, 2024 को हो रहे प्राणप्रतिष्ठा समारोह का प्राथमिक निमंत्रण और सूचना पत्र के साथ आमंत्रण पत्र श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या के महासचिव चंपत राय ने भेजकर आमंत्रण पत्र में अंकित करते हुए बताया है कि
श्रीराम जन्मभूमि, अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में दिनांक 22 जनवरी, 2024 को हो रहे प्राणप्रतिष्ठा समारोह का प्राथमिक निमंत्रण और सूचना पत्र आपको ई-मेल से भेजा था।इस ऐतिहासिक समारोह में पार्टी के अध्यक्ष के नाते उपस्थित होकर आप कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएँ, ऐसी अपेक्षा है। इस पत्र के साथ निमंत्रण पत्र आपको भेज रहे हैं।