जुस्को सर्द मौसम में जलापूर्ति का समय बदले – पवन अग्रवाल
जमशेदपुर: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के विधायक प्रतिनिधि रहे पवन अग्रवाल ने जमशेदपुर के लीज एरिया में जलापूर्ति के समय में परिवर्तन करने का अनुरोध किया है . इस संबंध में उन्होंने जुस्को के वरीय महाप्रबंधक धनंजय मिश्रा को लिखे पत्र में कहा है कि लीज एरिया जैसे भालूबासा, भुइयांडीह, सीतारामडेरा, गोलमुरी, टुइलाडुंगरी सहित कई इलाकों में सुबह तीन बजे या चार बजे से जलापूर्ति की जाती है। वह भी मात्र दो घंटे के लिए। अगर इतने ही समय पानी देना है तो इसकी अवधि सुबह 6 से 8 बजे तक की जाए।
पवन अग्रवाल ने कहा कि कड़ाके की ठंड में इतनी सुबह जलापूर्ति किए जाने से आम जनता को काफी परेशानी हो रही है। बाध्य होकर लोगोें को इतनी सुबह ठंड में पानी भरने या मोटर चलाने उठना पड़ता है। कुछ घरों में तो सीनियर सिटीजन अकेले रहते हैं। इन बुजुर्ग लोगों की इतनी ठंड में क्या हालत हो रही होगी,इसकी कल्पना की जा सकती है. पानी भरने के सिलसिले में कुछ लोगों को ठंड लगने के कारण गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब ग्रीष्म काल में समय में परिवर्तन किया जाता रहा है .
ऐसे में अग्रवाल ने जनहित के आलोक में ठंड के मौसम के मद्देनजर सुबह की जलापूर्ति के समय में अविलंब परिवर्तन करने और इसकी सूचना माइकिंग अथवा अखबारों के माध्यम आम जनता को देने का आग्रह किया है। इसकी सूचना जुस्को के वाटर विभाग के हेड संजीव झा को भी दी गई है.