झारखण्डी भाषा ख़ातियान सँघर्ष समिति के सदस्यों ने सोमवार को स्थानीय गांधी मैदान में बैठक कर इसकी जानकारी अकबर अंसारी ने दी इन्होंने कहा कि आगामी नारायणपुर थाना क्षेत्र के पुरनीघाटी में हुए एक युवक की हत्या हुई है,उसी को लेकर जब JBKSS जामताड़ा टीम ने उनके परिवार को ढांढस देने का काम तथा रहा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से मृतक शोएब अंसारी के हत्यारे को लेकर उचित जांच की मांग कर रहा है तोह हमारे जामताड़ा स्थानीय विधायक डॉ इरफान अंसारी के कुछ कार्यकर्ता एवं कांग्रेस के महासचिव इरशाद उल आर्शी हक ने विधायक आवास पर प्रेस वार्ता कर जिस तरह का धमकी भरा वीडियो दे रहा है।इसका हम जेबीकेएसएस के सदस्यों की ओर से घोर निंदा करते हैं ओर जिला प्रशासन को आगाह करते है कि यदि जामताड़ा जिला जेबीकेएसएस के कोई भी सदस्यों को जरा सा भी खरोच आती है तोह उसका जवाब देहि कांग्रेस के महासचिव इरशादउल हक आर्शी एवं उनके साथी होंगे,क्योंकि आप सभी ने एक वीडियो देखा होगा।की जिस पर वह वीडियो में खुलेआम बिरगांव के अकबर अंसारी एवं बड़जोड़ा के मन्तोष कुमार महतो के नाम पर एवं संगठन के कार्यकर्ताओं को दौड़ा दौड़ा कर के मरेंने और उन्होंने कहा की कोन सुप्रीमो है तुम्हारा वैसा सुप्रीमो मेरा आगे पीछे घूमते है। कांग्रेस महासचिव इरशाद उल आर्शी वीडियो के माध्यम से अपने आप को विधायक का गुंडा कहते हैं। इस पर विधायक को भी गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। क्योंकि हमारी लड़ाई विधायक से नही है। हम सभी मृतक शोएब अंसारी के परिवार को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। जब तक इसके कातिल को न्याय हिरासत में नही लेगी तब तक हमारा पूरा संगठन मृतक परिजनों के साथ है और न्याय की माग जिला प्रशासन से करती रहेगी।मौके पर जेबीकेएसएस के जिला कार्यकारणी सदस्य अकबर अंसारी,मन्तोष महतो,मो अज़हर,रविंद्र हेम्ब्रम,अमृत मंडल,मनोज महतो,नजरुल अंसारी,सरोज यादव,नसीम अंसारी,रघुबीर यादव,आकाश महतो,समीम अंसारी,हरिहर गोरॉइ,सुमन चौधरी,विकाश महतो सहित कई सदस्य उपस्थित है।