चेंगाईडीह प्रीमियर लीग मे आज 5वां व 6वां मैच रहा गेन्दबाजों का नाम
जामताड़ा प्रखंड चेंगाईडीह गांव में प्रीमियर लीग मैं आज दो मैच हुआ पहला मैच मुखिया 11 वर्सेस एडवोकेट 11 के बीच जिसमें पहले टॉस जीतकर मुखिया 11 ने निर्धारित 10 ओवरों में 106 रन 10 विकेट के नुकसान पर बनाया जिसमें सर्वाधिक स्कोर इकराम29(22) रन का रहा दूसरे नंबर पर आरिफ 18(12) रन और बाद मे रियाज ने अपना हाथ खोला और 14(7)रन बना कर टीम आल आउट हो गए जीत के लिए निर्धारित 107 रनों का पीछा करने उतरी एडवोकेट 11 की टीम ने अच्छी शुरुआत नहीं की और पहला विकेट 3 रन पर ही रजाउद्दीन के रूप मे गवा दिया बाद मे रेहान और अफ़ाक़ ने साझेदारी को आगे बढ़ाया जब रेहान आउट हुए तो 21(10) टीम का स्कोर 3.4 ओवर मे 37 रन बना लिया था बाद में बल्लेबाजी करने आए अरशद ने स्कोर को आगे बढ़ाया और अपना निजी स्कोर जब आउट हुए 36(18)रन उसके बाद कोई भी बल्लेबाजों ने अपनी टीम को जीत नहीं दिल पाए और यह मैच एडवोकेट11 दस रन से हार गई गेंदबाजों में आरिफ ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी किया जिसने दो ओवर में 10 रन देकर दो विकेट लिया और जीत में अपने अहम भूमिका निभाया आरिफ को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया
दूसरा मैच आलिया ट्रेडर्स वर्सेस महताब टेंन्ट के बीच खेला गया और महताब टेंन्ट ने जिसमें आलिया ट्रेडर्स को अच्छी तरह से हारने का प्रयास किया और हारा डाला और उन्हें के साथ हार का सामना करना पड़ा आलिया ट्रेडर्स को और उसने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 10 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 76 रन ही बन पाया जिसमें सर्वाधिक स्कोर गुफरान का रहा 30(19) रन का योगदान रहा गेंदबाजों में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी वसीम ने किया जिसने दो ओवर में तीन रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट लिया जिसमे मिराज का अहम विकेट भी लिया जो बिना रन बनाए 0 पर आउट हो गए बाद में बल्लेबाजी करने आए महताब टेंट के बल्लेबाजों ने खासकर हमीद ने पहले ही ओवर में 33 रन ठोक डालें और गुफरान का यह CPL मे अभी तक का सबसे बड़ा रन एक ओवर में दिया जिसमें चार छक्के और दो चुके के अलावा एक वाइट रन को जोड़कर 33 रन दिए और जीत को आसान बना दिया महताब टेंट ने यह मैच 7 विकेट से जीता और पॉइंट टेबल में पहला स्थान हासिल किया दूसरे मैच का हीरो( मैन ऑफ द मैच ) वसीम को चुना गया
खेल संचालकर्ता अंजर(अज्जू भाई )के अलावा अख्तर,सद्दाम, मजहर, समीम, मिनहाज, नसरुद्दीन, अजमत,जसीम,एहसान,अब्दुल खबीर,इश्हाक,पत्रकार समीम अंसारी,टाइगर इमरान आबिद अंसारी ,हबीब, आज का मैच देखने आए और काफी लोग आज ठंड के बावजूद मैच देखने आए खासकर बच्चों और बूढ़ो को मैदान में खींचे चले आए थे दूर दराज से और पूरी गांव की लोग भी उपस्थित थे