उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा शशि भूषण मेहरा ने आज फतेहपुर प्रखंड के बनुडीह पंचायत में कृषि एवं बागबानी योजनाओं का निरीक्षण
किसान गोष्ठी में शामिल हुए उपायुक्त; लोगों से लाभ उठाने को किया अपील
आज दिनांक 13.01.2024 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने जिला अंतर्गत फतेहपुर प्रखंड में PMKSY 2.0 परियोजना के बनुडीह पंचायत का कुसमा एवं मालडीहा गांव का भ्रमण कर ड्रेगन फ्रूट की खेती, सब्जी, सरसों की खेती के अलावा तालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने किसानों से खेती बारी कार्य में जुड़ने का अपील किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कृषि बागबानी कार्य के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं खाद बीज आदि अनुदानित दरों पर दी जा रही है, इसका लाभ उठाएं। उन्होंने पारंपरिक खेती के अलावा फल फूल सब्जियों की खेती को बढ़ाना देने को कहा। वहीं ड्रैगन फ्रूट की खेती को देखकर अपनी प्रसन्नता जताई, उन्होंने कहा कि नए किसान भी इसी तरह का इनिशिएटिव खेती करें, इसमें भी काफी संभावनाएं हैं। वहीं इसके अलावा तालाब का भी निरीक्षण किया गया।
वहीं उपायुक्त ने बिरसा किसान रथ के द्वारा गांव में किए जा रहे किसान गोष्ठी का भी जायजा लिया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ मृदा स्वास्थ, जैविक खेती, जल प्रबंधन, बीज उपचार, यांत्रिकरण, किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण, मछली पालन, पशुओं का टीकाकरण, मृदा स्वास्थ कार्ड का वितरण आदि की जानकारी लेकर उसका कृषि कार्यों में सदुपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी श्री लव कुमार, लेखापाल श्री गणेश कुमार सहित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।