15 जनवरी को भिलाई पहाड़ी में विराट टुसु मेला का आयोजन
NH -33 MGM थाना क्षेत्र के भिलाई पहाड़ी हाट मैदान में विराट टुसु मेला का आयोजन किया गया है. हर वर्ष की तरह ईस वर्ष भी आयोजन समिति झारखंड कला संस्कृति का कोई राज्य के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम जो मुख्य आकर्षण होंगा जैसे झुमर गीत,लोक गीत,मानभूम गीत घमाका, शान्ति डांस किब, घोड़ा नाच, कुरमी आदिवासी छो निर्तय एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.ओर टुसु को पुरस्कार भी दिया जायेगा.
जिससे टुसु मेला में भारी भीड़ होने की सम्भावना है और ईस मेले में मुख्य अतिथि पथ एवं परिवहन मंत्री श्री चम्पाई सोरेन एवं अति विशिष्ट अतिथि स्वस्थ मंत्री श्री बन्ना गुप्ता एवं विशिष्ट ,अतिथि श्री रामदास सोरेन विधायक घाटशिला एवं श्री मोहन कर्मकार (20 सुत्री उपाध्यक्ष पूवी सिहभूम आदि अतिथि उपस्थित रहेगे. ओर भिलाई पहाड़ी टुसु मेला समिति की ओर सभी को सादर आमंत्रित हैं
प्रहलाद गोप