ओम कालेश्वर मंदिर, टेल्को तीन दिनों तक राम मंदिर महोत्सव मनाएगा
ओम कालेश्वर मंदिर प्लाजा चौक टेल्को के प्रांगण में मंदिर समिति के अध्यक्ष अजीत कर्मकार के अध्यक्षता में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए बैठक हुआ। इसमें मुख्य रूप से सार्वजनिक सहयोग से कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। जिसमें मंदिर की साज सज्जा एवं तीन दिनों तक धार्मिक कार्यक्रम किया जाएगा।22 तारीख को भव्य दीपोत्सव,
आतिशबाजी व भंडारा के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा 22 तारीख के कार्यक्रम के लिए सभी आसपास के जनमानस को अयोध्या राम मंदिर आने के लिए अक्षत बांटा जाएगा। राम मंदिर आंदोलनकारी सतीश सिंह ने जनता से आव्हान किया है कि सभी सनातनी आपस में अक्षत बांट कर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सतीश सिंह,
रामकृष्ण दुबे, रणवीर सिंह, राजू राव, राजू कर्मकार, ओमप्रकाश सिंह, भीकू महतो, लक्ष्मी महतो, साहिल, राहुल, रोहित, खीलू महतो, रवि सिंह, चंदन, बादशाह सिंह, संजय सिंह, भास्कर राव, रोहित, भूषण दीक्षित, बाबू, विकी, मनोज घोष, मुकेश, अनिल तंतुबाई, सुरेंद्र प्रसाद मौजूद रहे।