राजस्थान की भजनलाल सरकार को लगा झटका, मंत्री सुरेंद्र सिंह हारे
बीजेपी के भजनलाल सरकार को करारा झटका लगा है.राज्य में करणपुर विधानसभा सीट पर उसके मंत्री सुरेन्द्रपाल टीटी चुनाव हार गये हैं .यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी रूपिंदर सिंह चुनाव जीत गये हैं.चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह को विधायक बनने से पहले ही बीजेपी की भजनलाल सरकार में मंत्री बनाया गया था,पर मंत्री बनाने की रणनीति भी सुरेन्द्र पाल सिंह को जीत नहीं दिला पायी और वे 10 हजार से ज्यादा मतों से कांग्रेस के प्रत्याशी से हार गये हैं.
पांच राज्यों के चुनाव में राजस्थान,मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मिली करारी हार से बैकफूट पर आयी कांग्रेस के लिए यह उपचुनाव एक संजीवनी की तरह है.बताते चले कि राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के करणपुर विधानसभा सीट पर मतदान नहीं हो पायी थी,क्योंकि एक प्रत्याशा का निधन हो गया था.इसके लिए अलग से उपचुनाव कराया गया.
चुनाव में बीजेपी की तरफ से प्रत्याशी बनाये गये सुरेन्द्र पाल टीटी को रिजल्ट से पहले ही मंत्री बना दिया गया था.इसकी शिकायत कांग्रेस ने चुनाव य़आयोग से की थी,पर ,चुनाव आयोग ने इस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की,पर जनता ने बीजेपी के इस फैसले को सही नहीं माना और उनके प्रत्याशी सह मंत्री सुरेन्द्र पाल को हरा दिया.सुरेन्द्र पाल टीटी को भजनलाल सरकार में स्वंतत्र राज्यमंत्री के रूप में कृषि विपणन,कृषि सिंचिंत क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग,इंदिरा गांधी नहर विभाग,अलप्संख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी.