पीपल्स अकादमी हाई स्कूल न्यू बाराद्वारी में जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन का आयोजन शिक्षा विभाग की तरफ से किया गया।
इस सम्मेलन में केंद्र और राज्य स्तर से चलाई जा रही शिक्षा विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई तथा मुखियाओं को योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उनके सफल संचालन हेतु कई बातें बताई गई।
आगामी शैक्षणिक वर्ष में नई शिक्षा नीति को लेकर भी मुखियाओं को जागरूक किया गया। महिला साक्षरता दर को बढ़ाने का भी अनुरोध किया गया। उप विकास आयुक्त ने मुखियाओं से अनुरोध किया कि यह पूर्वी सिंहम जिला को बेहतर शैक्षणिक जिला बनाने में सहयोग करें।