सरायकेला
झारखंड सरकार के 100 यूनिट बिजली बिजली माफी से आदित्यपुर नगर निगम के 18 हजार उपभोक्ताओं को मिला लाभ
600 घरों को मिला निःशुल्क पानी कनेक्शन
नगर निगम की जनता ने जताया सरकार का आभार, ढोल- नगाड़ों के साथ मंत्री चम्पाई सोरेन का किया स्वागत
झारखंड सरकार के 100 यूनिट प्रति उपभोक्ताओं को बिजली माफी योजना का लाभ सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम के 18000 उपभोक्ताओं को मिला है. वहीं मंत्री चंपई सोरेन के निर्देश पर 600 जरूरतमंद लोगों के घरों तक नि:शुल्क पानी का कनेक्शन पहुंचा जा रहा है. इसको लेकर रविवार को आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र की जनता ने मंत्री चंपई सोरेन का ढोल- नगाड़ों के साथ स्वागत किया. साथ सरकार के प्रति आभार जताया. इस दौरान लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाइयां दी. इस मौके पर सरायकेला विधायक प्रतिनिधि सनंद कुमार आचार्य ने बताया कि झारखंड सरकार के इस फैसले का लाभ समाज में अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक पहुंच रहा है जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है. साथ ही मंत्री चंपाई सोरेन की पहल पर गरीब तबके के लोगों के घरों तक मुफ्त पानी का कनेक्शन पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि आदित्यपुर नगर निगम की जनता के प्रति मंत्री चंपाई सोरेन की विशेष निगाह रहती है. उन्होंने सरकार और मंत्री चंपाई सोरेन के पहल की सराहना की.