चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय :वैष्णो देवी सेवा समिति एंव माँ ब्लड सेंटर के द्वारा फ्री एच. एल. ऐ टेस्टिंग एंव Thallassemia Awarness थैलीसीमिया अवेयरनेस कैंप 2024 का आयोजन पटना में हुआ जहाँ 2500 से ज्यादा बोन मैरो ट्रांसप्लांट और 2023 मे 215 बोन मैरो ट्रांसप्लांट के जरिए नयी जिंदगी दे चुके बैंगलोर नारायण हेल्थ के उपचेयरमैन ( Oncology) के सुनील भट्ट अपनी टीम के साथ एच. एल. ऐ सैंपल लेने के लिए आये हुए थे।कार्यक्रम में रक्तदान जागरूकता के लिए जयमंगला वाहिनी परिवार को 1977 बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी, बिहार के 28 वें डीजीपी एंव समाजसेवी अभ्यानंद जिन्होंने आनंद कुमार के साथ मिलकर गरीब छात्रों को आईआईटी जेईई क्रैक करना सिखाने के लिए सुपर 30 की कल्पना की थी,उनके हाथों से सम्मानित किया गया।सम्मान ग्रहण करते हुए मीडिया प्रमुख सुमित कुमार ने कहा कि सम्मान हमेशा किये जा रहे अच्छे कार्यो को ही मिलता हैं। ये सम्मान सभी रक्तदानियों को समर्पित है जो हमेशा,रक्तदान-महादान के लिए तैयार रहतें हैं और रक्तदान कर लोगों के जीवन को बचाने में अपनी महती भूमिका निभाते हैं।रक्तदान प्रमुख प्रशांत कुमार ने बताया कि अभी तक जयमंगला वाहिनी परिवार 3621 रक्तदान का माध्यम बन चुकी है।साथ ही उन्होंने बताया कि हमारा कार्य सिर्फ रक्त उपलब्ध करवाना नहीं बल्कि रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना हैं।सम्मान मिलने के बाद आभार व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि सम्मान मिलने के बाद हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है उस कार्य के प्रति जिसके लिए सम्मान मिला हैं।