जहां एकतरफ जमशेदपुर में आज से तीन दिवसीय डाॅग शो का आगाज हुआ वहीं परिवार में सदस्यों से भी ऊपर रोज का जन्मदिन मानव सेवा के नाम हुआ समर्पित.
आज दिनांक 5 जनवरी 2024, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सपना सोना जी ने अपने परिवार की सदस्यों में से एक या कहे तो परिवार का अहम सदस्य रोज का जन्मदिन को समर्पित किया जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम यानी अंत्योदया भवन परिसर में, वहां रह रहे 50 पीड़ित एवं असहाय लोगों के लिए पुरा परिसर को रंग वीरगें गुब्बारों से सजाकर, केक कटिंग करते हुए, उत्तम से उत्तम नाश्ते की व्यवस्था कर जहां अपनी सेवाएं प्रदान की. साथ ही साथ वहां रह रहे सभी के लिए ठंड से बचाव हेतु उच्च कोटि का कम्बल भी प्रदान किया गया.
वहीं कहीं ना कहीं अपने मुंह से खुशियों का इजहार करने में अक्षम परंतु घर का सबसे दुलारी, रोज का जन्मदिन बना यादगार. आज इस दिन को यादगार बनाने के लिए सपना सोना जी को उनके सोच, उनके विचारधाराओं को नमन करते हैं. साथ ही साथ रोज को उनके जन्मदिन पर लंबी आयु के लिए भगवान से प्रार्थना करता है प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन.