ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन के आव्हान पर केंद्र सरकार की गलत नीति एवं राज्य सरकार के वादा खिलापी के विरोध में अक्रोशित होकर हड़ताल में चौथा दिन रहने के कारण खाद आपूर्ति विभाग रांची द्वारा सभी जिला मुख्यालय आपूर्ति विभाग पदाधिकारी से फीडबैक प्रतिवेदन मांगा गया।इसके उपरांत जिला आपूर्ति पदाधिकारी के बुलावे पर जामताड़ा डीलर एसोसिएशन जिला शाखा द्वारा पांच सदस्य द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय में हड़ताल संबंधी बैठक कर परिचर्चा की गई एवं पूरे जिले का हड़ताल संबंधी जानकारी फीडबैक ली गई ।
इस दौरान डीलर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि सरकार हमारी मांग जब तक पूरी नहीं करतीहै तब तक हम लोगों को हड़ताल जारी रहेगा। मिडिया प्रभारी देव कुमार साव ने सात सूत्री डिमांड की जानकारी दी गई जो इस निम्नलिखित है –
1.कमिश्नर ₹300 क्विंटल या ₹30000 मासिक मानदेय निर्धारित करना।
2.अनुकंपा के नियम को पूर्व के भांति लागू करना।
3. कोरोना काल में बांटे गएPMGKAY का 10 से 12 माह का बकाया कमीशन का भुगतान करना।
4. कोरोना काल में डीलर द्वारा खाली झूठ बोरा लिया गया उसका भुगतान जल्द से जल्द करना।
5. डीलरों का 5% शॉर्टेज वेस्टेज देना।
6. इपोश मशीन को 2G से 5G करना।
7. विक्रेताओं से वितरण के अलावा अन्य कार्य लिया जाता है उसका पारिश्रमिक नहीं मिलता है।
इस संबंध में डीएसओ मैडम राज्य सरकार को हड़ताल संबंधी प्रतिवेदन देने की बात कही।
मौके पर डीलर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया, सचिव अनिल कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी देव कुमार साव, सोहन राम ,नवाब अली ,तबरेज खान एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित है।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी के बुलावे पर जामताड़ा डीलर एसोसिएशन जिला शाखा द्वारा पांच सदस्य द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय में हड़ताल संबंधी ….
Previous Articleजमशेदपुर की सुर्खियां
Next Article बुजुर्गों की दुआएं ही हमारी ताकत है : काले