आईएमए जमशेदपुर का प्रतिनिधमंडल आज सीनियर एसपी से उनके ऑफिस में मुलाकात किया और डॉक्टर Pradhan मामले की विस्तृत जानकारी ली और डॉक्टर्स के सुरक्षा के गंभीर मुद्दे पर चर्चा किया
सीनियर एसपी ने कहा की घबराने और डर की कोई बात नही है । थोड़ा सतर्क रहना है और किसी भी डॉक्टर को कोई भी थ्रेटनिंग या दिक्कत होने से तुरंत संपर्क करना है। Dr Pradhan वाले मामले में दोनो को रिमांड पर लेकर अभी और पूछताछ जारी है। आईएमए जमशेदपुर पुलिस द्वारा केस की गंभीरता को समझते हुए किए गए त्वरित कार्यवाही के लिए ssp और उनकी टीम को धन्यवाद दिया