उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में सीपीग्राम्स पोर्टल में लंबित शिकायतों के निष्पादन हेतु आहूत बैठक संपन्न
*◼️ पोर्टल में प्राप्त शिकायतों का अविलंब निष्पादन सुनिश्चित करें संबंधित अधिकारी – उपायुक्त*
आज दिनांक 03.01.2024 को कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली (CP GRAMS) में जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों में लंबित शिकायतों के निष्पादन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया।
बैठक में सीपी ग्राम पोर्टल में जिले के विभिन्न विभागों यथा कृषि, अनुमंडल, राजस्व, अंचल सहित अन्य संबंधित विभागों में लंबित विभागवार कुल प्राप्त, निष्पादित, प्रक्रियाधीन एवं लंबित मामलों की बारी बारी से समीक्षा किया एवं निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक के दौरान बताया गया कि जिले में सीपीग्राम्स पोर्टल पर 01 भी मामला लंबित नहीं हैं। उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पोर्टल पर जो भी मामला प्रविष्ट होता है उस पर अविलंब कार्रवाई करते हुए उसका निपटारा सुनिश्चित करें।
मौके पर नोडल पदाधिकारी सीपी ग्राम्स सह जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय कुमार तिर्की, लिपिक श्री पिंटू कुमार माजी उपस्थित थे।