हत्या या दुर्घटना, जांच में जुटी पुलिस,
u
ऋषभ कुमार की रिपोर्ट
रजौली ,नवादा :नवादा जिले के रजौली थानांतर्गत चौथा गांव के बसेरिया घाट समीप एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पाए जाने के बाद गांव के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। वही युवक के शरीर पर चोटों के निशाना पाए गए हैं। युवक की हत्या हुई है या फिर दुर्घटना, इस मामले को पुलिस जांच कर रही है। बताया गया है कि रजौली थाना क्षेत्र के चौथा गांव के बसेरिया घाट के समीप गुरुवार की अहले सुबह करीब सात बजे एक युवक शव को देखा गया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने रजौली पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद रजौली थानाध्यक्ष पवन कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे।वही साथ ही रजौली डीएसपी पंकज कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर एक बिंदुओं पर जांच कर रही है। वही युवक की पहचान गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के करियादपुर गांव निवासी बृजेश चौधरी के पुत्र सुनील कुमार के रूप में की गई। जिसकी जेब से मोबाइल फोन मिला हैं। बताया गया है कि मृतक अपने मौसी के घर रजौली थाना क्षेत्र के बलिया गांव विजय चौधरी के घर में छठियारी कार्यक्रम में गुरुवार को आया था। वही रजौली पुलिस ने मामलों को एक एक बिंदुओं पर जांच कर रही है। वहीं एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया इस घटना मामले में एक बिंदुओं पर जांच की जा रहा है। और मृतक की पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा। वही मौके सुनील की मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि सुनिल की हत्या हुई है या फिर दुर्घटना में मौत हुई है। वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।