सीताराम डेरा बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा में केंद्र मंत्री अर्जुन मुंडा गुरुद्वारा पहुंचे
जमशेदपुर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने चार साहिबजादों के सर्वोच्च बलिदान को सम्मान देते हुए 26 दिसंबर को देश भर में बाल दिवस’ के रुप में मनाने का निर्णय लिया है। आज 26 को सीताराम डेरा बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा में केंद्र मंत्री अर्जुन मुंडा गुरुद्वारा पहुंचे माथा टेका और अरदास में शामिल हुए । जहां सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान के अलावा सिख समाज के लोग इस वीर बलिदानी दिवस में शामिल हुए। वही वीर बलिदानी दिवस में शामिल होने आए केंद्र मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा की मुझे इस अवसर मिल रहा है यह मेरे और मेरे जीवन के लिए बहुत महत्व रखता है। और जिस बलिदानी समाज ने दिशा पाई है। जहां पूरा देश तेरा ही नाम कर रहा था और 1700 ईस्वी में चार बालकों के द्वारा देश के लिए बलिदान दी गई । वह देश के लिए गर्व की बात है।