चक्रधरपुर प्रखंड के रोलाडीह उच्च विद्यालय के समीप जन रक्षा संघर्ष समिति के द्वारा रोलाडीह उच्च विद्यालय को प्लस टू विद्यालय की मान्यता देने एवं प्रतिनियुक्त अध्यापक श्री अजय कुमार महतो की प्रतिनियुक्ति रद्द करने हेतु मंगलवार दिनांक 19 12 23 से भूख हड़ताल किए हुए हैं उक्त भूख हड़ताल में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सदस्य श्रीमती मालती गिलवा दिनांक 22 12 23 को सरिक हुई और हड़तालियो का मनोबल को बढ़ाते हुए कहीं की वर्तमान की सरकार शिक्षा पर ध्यान नहीं दे रही है
जिले के शिक्षा विभाग के पदाधिकारी की अकड़ मनता एवं अड़ियल रवैया के कारण ही आम नागरिक को अपनी मांग के लिए भूख हड़ताल करनी पड़ रही है जो कतई न्याय संगत नहीं है इसके पहले भी जान रक्षा संघर्ष समिति द्वारा भूख हड़ताल की गई थी उस समय शिक्षा विभाग के पदाधिकारी द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि रोलाडीह उच्च विद्यालय को बहुत जल्द प्लस टू विद्यालय की मान्यता दिला दी जाएगी परंतु अब तक शिक्षा विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की पहल नहीं की गई इससे साफ जाहिर होता है कि शिक्षा विभाग के पदाधिकारी शिक्षा के प्रति कितने उदासीन हैं इस पर शिक्षा विभाग को तत्काल ध्यान देना चाहिए हमारा मानना है कि इस क्षेत्र में प्लस टू विद्यालय काफी कम है रोलाडीह उच्च विद्यालय को प्लस टू की मान्यता मिलती है तो विद्यार्थियों को काफी राहत मिल जाएगी
क्योंकि इस विद्यालय में काफी अधिक विद्यार्थी मैट्रिक में अध्यनरत हैं उनके पास हो जाने के पश्चात उनका प्लस टू में नामांकन होने में काफी दिक्कतें होती है रोलाड़ीह उच्च विद्यालय को प्लस टू विद्यालय की मान्यता प्राप्त हो जाती है तो उस विद्यालय के विद्यार्थी को काफी सुविधा होगी इसलिए हमारा मांग है कि शिक्षा विभाग इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रोलाड़ीह उच्च विद्यालय को तत्काल प्लस टू की मान्यता जनहित को ध्यान में रखते हुए करें ताकि उस क्षेत्र के विद्यार्थियों को इसका लाभ प्राप्त हो सके