Bihar: दानापुर कोर्ट परिसर के अंदर कैदी की गोली मारकर हत्या, की जा रही थी पेशी
पटना : बिहार की राजधानी पटना के दानापुर कोर्ट की सुरक्षा में चूक और हत्या का बड़ा मामला सामने आया है. यहां बेऊर जेल के एक कैदी की कोर्ट में पेशी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई है. दानापुर कोर्ट में दिनदहाड़े हुए इस मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है. इस घटना के बाद से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
मृतक कैदी की पहचान छोटे सरकार उर्फ अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. सिकंदरपुर का रहने वाला अभिषेक कुमार कई हत्याकांड का आरोपी है. लंबे समय से वो बेऊर जेल में बंद था, शुक्रवार को दानापुर कोर्ट में उसे पेश करने के लिए लाया गया था. पेशी के दौरान ही कोर्ट परिसर में 2 लोगों ने उस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी.
कैदी पर दोनों युवको ने 6 राउंड फायरिंग की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि, पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया.