ग्रेजुएट कॉलेज के बीएड छात्राओं का दिया गया विदाई समारोह
ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन, जमशेदपुर में आज बीएड सत्र 2021-23 छात्राओं को 2022-24 के छात्राओं को द्वारा विदाई समारोह दिया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्या डॉक्टर वीणा प्रियदर्शी थी. प्राचार्या को कोऑर्डिनेटर प्रो डोरिस दास द्वारा फूलों के गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में प्राचार्या ने कहा कि आज से आप लोगों का नई जिंदगी शुरू हो रहा है. आप लोग बीएड में सीखे हुए शिक्षाओं का अच्छे से जीवन में प्रयोग करेंगे. सभी छात्राओं को शुभकामना दिया इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर प्रो डोरिस दास ने कहा कि आप लोगों का यह सौभाग्य प्राप्त है, कि आप लोग ग्रेजुएट कॉलेज के छात्रा हैं. आपके जीवन का यह यादगार पल हमेशा याद रहेगा. बीएड के विभागाध्यक्ष डॉ विशेश्वर यादव ने कहा कि आप लोगों का आज पढ़ाई का अंतिम दिन है. जबकि आप सभी जिंदगी भर ग्रेजुएट कॉलेज से जुड़े रहेंगे. जब-जब बीएड के डिग्री देखेंगे, तो आपको ग्रेजुएट कॉलेज का याद आएगी. जो आज आप लोग बिता रहे हैं. इस अवसर पर मंच का संचालन संजना और स्मृति ने किया. बीएड के छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी किया गया. सभी छात्राओं बहुत खुश नजर आ रही थी. और सभी ने अपने सभी शिक्षक, शिक्षिका से आशीर्वाद प्राप्त कर रही थी और आशीर्वाद स्वरुप उन लोगों को जीवन में उच्च स्थान प्राप्त करने का आशीर्वाद मिल रहा था. इस अवसर पर डॉ अपराजिता , डॉ श्वेता बागडे, डॉ पूनम ठाकुर, प्रीति सिंह, इंदू सिंहा, प्रियंका कुमारी, प्रियंका भगत, जया शर्मा, दीपिका कुमारी, रानी सिंह, सभी शिक्षिका उपस्थित थी