उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय उज्जवला समिति की आहूत बैठक संपन्न
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उज्जवला समिति का हुआ गठन
उपायुक्त ने उज्जवला कनेक्शन की समीक्षा करते हुए, नए आवेदनों का नियमानुसार निष्पादन करने का दिया निर्देश
आज दिनांक 30.11.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय उज्जवला समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक में सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में उज्जवला समिति गठित किया गया।
जिला स्तरीय उज्जवला समिति की आहूत बैठक में उपायुक्त ने वर्तमान में उज्जवला कनेक्शनों की जानकारी लिया एवं लाभुकों के नाम पर कनेक्शन को रेंडमली जांच करने एवं उज्जवला कनेक्शन हेतु प्राप्त हो रहे आवेदनों के नियमानुसार निष्पादन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
वही उन्होंने नियमित रूप से जिला उज्ज्वला समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का उद्देश्य स्वच्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देना है, ताकि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिले एवं महिलाओं के स्वास्थ्य की भी सुरक्षा की जा सके।
ज्ञातव्य हो कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए इच्छुक लोगों का योजना के लिए पात्र होना अति आवश्यक है। जो भी आवेदक पात्र नहीं पाये गए उन्हें गैस कनेक्शन नहीं दिया जाता है।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमति कीर्तिबाला लकड़ा सहित समिति के अन्य सदस्य आदि उपस्थित थे।