सफलता की कहानी
योजना के लाभ से अब तक वंचित वृद्ध महिला बीनापानी रविदास, आयु 78 वर्ष वृद्धा पेंशन की आस लिए बागडेहरी में आयोजित शिविर में पहुंची; बीडीओ की तत्परता से ऑन द स्पॉट मिली पेंशन की स्वीकृति
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से राज्य सरकार का यह प्रयास है कि सभी योग्य लाभुकों को योजनाओं से जोड़ा जाय। सरकार व प्रशासन आम जनता के प्रति संवेदनशील होकर कार्य कर रही है। जिसका परिणाम यह मिला है कि कई ऐसे लाभुक जो किसी न किसी कारण से योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए थे। दिनांक 25 नवंबर को कुंडहित प्रखंड के बागडेहरी पंचायत में आयोजित में ऐसे ही योजना के लाभ से अब तक वंचित एक वृद्ध महिला बीनापानी रविदास, आयु 78 वर्ष वृद्धा पेंशन की आस लिए कैंप में पहुंची। प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री जमाले रजा ने तत्परता दिखाते हुए वृद्ध माताजी से उनकी परेशानी को पूछा। बीडीओ ने वृद्ध माताजी से संबंधित दस्तावेज को लेकर उनके आवेदन को भरवाया एवं ऑन स्पॉट माताजी को पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान किया। जिससे माताजी काफी प्रसन्न दिख रही थी। उनके चेहरे के भाव यह बता रहे थे, आखिरकार सरकार ने उनकी परेशानी को समझ लिया, अब उन्हें भी पेंशन का जल्दी लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।
सिर्फ बीनापानी रविदास ही नहीं बल्कि जिले के विभिन्न पंचायतों में आयोजित किए जा रहे शिविरों में अनेकों वृद्ध महिलाएं पुरुष अपनी अलग अलग समस्या को लेकर आ रहे हैं, जिसे शिविर के विभिन्न स्टालों में तैनात कर्मी उनकी समस्या को सुनकर तत्काल कार्रवाई कर रहे हैं, कई लाभुकों के लंबे अरसे से लटकी समस्या का तत्काल शिविर में ही निष्पादन मिल गया। लाभुकों से शिविर के माध्यम से उनकी समस्याओं से सम्बन्धित आवेदनों की प्राप्त कर उसका समाधान किया जा रहा है, लाभुकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। जिले के सभी पंचायतों में आगामी 26 दिसंबर तक कैंप लगाकर लोगों को योजनाओं से जोड़ने एवं उनकी समस्याओं का त्वरित निष्पादन हेतु यथोचित कार्रवाई की जा रही है।