ग्रामीणों ने ड्राईवर को धुनते हुए गाड़ी को किया आग के हवाले,हैवान ड्राईवर को पुलिस ने अपने साथ उठा ले गया।
वीरपुर, बेगूसराय :(निज संवाददाता)
बेगुसराय के वीरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक निजी स्कूल के वाहन चालक ने पांच वर्षीय दो बच्ची के साथ दुष्कर्म कर बेहोश कर देने का मामला प्रकाश में आया है। ये खबर लोगों के बीच जंगल में लगी आग की तरह फैल गई।आपको बता दूं कि बेगुसराय वीरपुर संजात पथ में पर्रा स्थित संत जेवियर्स स्कूल में बच्ची रोज के तरह मंगलवार को भी स्कूल के गाड़ी में सवार हो कर पढ़ने गई थी। जिसके बाद उस गाड़ी के चालक ने बारी बारी से दोनों बच्ची के साथ अपने हवस को मिटाने के लिए हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। जब एक बच्ची बेहोश हो गई तो उसको उसी हालात में उस बच्ची को उसके घर के पास छोड़ कर चालक भागने लगा। लोगों को ज्यों ही इस हैवानियत की जानकारी मिली आग बबूला हो गई और भाग रहे वाहन चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर लप्पर थप्पर देते हुए पूछ ताछ करने लगीं। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सुचना देकर उसे थाना भेजवाया। इसी बीच उग्र ग्रामीणों ने उस स्कूली वाहन को भी आग के हवाले कर दिया जिसमें बच्ची के साथ वो हैवान संत जेवियर्स स्कूल के गाड़ी चालक 33 वर्षीय सिकंदर राय ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी थी। ग्रामीणों ने बताया कि एक बच्ची का हालात इतना खराब हो गया था कि बेगुसराय सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने उस बच्ची को देखकर भी कोश रही थी।
ग्रामीण अब इस दरिंदे को फांसी पर लटकाने की मांग कर रहे हैं
वहीं इस घटना से नाराज लोगों ने इस हैवान को प्रशासन से फांसी पर लटकाने की मांग कर रहे हैं।वीरपुर थानाध्यक्ष पल्लव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वीरपुर पुलिस अपने दल बल के साथ ग्रामीणों के द्वारा उक्त चिन्हित गाड़ी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही दोनों बच्ची और गाड़ी चालक को बेगुसराय अस्पताल में मेडिकल जांच करवाया गया है। पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज भी कर लिया गया है।