जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न प्लस टू विद्यालयों में अध्ययनरत अर्हताधारी छात्र-छात्राओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने हेतु विभिन्न प्लस टू विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ आहूत बैठक संपन्न
आज दिनांक 26.11.2023 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न प्लस टू विद्यालयों में अध्ययनरत अर्हताधारी छात्र-छात्राओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने हेतु विभिन्न प्लस टू विद्यालयों के प्राचार्यों के साथ बैठक आयोजित किया गया।
*01.01.2024 के अहर्ता तिथि के अनुसार 18 वर्ष हो चुकी है या होने वाली है, वैसे बच्चों का मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है – जिला निर्वाचन पदाधिकारी*
बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने कहा कि आज प्राचार्यों को बुलाने का मकसद यही है कि आपके विद्यालय में अध्ययनरत बच्चे जिनकी आयु 01.01.2024 के अहर्ता तिथि के अनुसार 18 वर्ष हो चुकी है या होने वाली है, वैसे बच्चों का मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है। उन्होंने विद्यालयों में अध्ययनरत योग्य मतदाताओं का अब तक मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने एवं उनसे ऊपर आयु के मतदाताओं को मतदान करने एवं अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार है। उन्होंने सभी प्राचार्यों को स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कि कैसे सारे बच्चे, जो 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके हैं अथवा करने वाले हैं, उन सभी का नाम मतदाता सूची में जुड़े, इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करें।
*शत प्रतिशत एलिजिबल मतदाताओं के नाम को सूची में जोड़ें*
वहीं इस क्रम में उन्होंने विद्यालयवार एलिजिबल सूची के अनुसार समीक्षा करते हुए जानकारी ली। उन्होंने योग्य मतदाताओं की जानकारी ली एवं शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अपने पोषक क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले शत प्रतिशत बच्चों का एपिक कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। अगर वह बच्चे आपके विद्यालय से अन्यत्र चले गए हैं तो उन्हें सत्यापित कर करें कि उनका एपिक कार्ड बना है कि नहीं, अगर बना है तो प्रतिवेदन के विशेष अभयुक्ति में एपिक नंबर के साथ दें। अगर नहीं बना है तो उनका दस्तावेज लेते हुए प्रपत्र 6 में अच्छे से भरकर बीआरसी को उपलब्ध कराएं। साथ ही जो भी अपूर्ण प्रपत्र आए हैं उसको पूर्ण करते हुए पुनः उपलब्ध कराएं, साथ ही बीआरसी से आवेदन को संकलित करते हुए विभाग को उपलब्ध करवाएं। वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जेंडर रेश्यो का भी ध्यान रखने का निर्देश दिया गया। इसमें किसी प्रकार की कोताही ना करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
*ईएलसी क्लब को फंक्शनल करें*
वहीं इस दौरान निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 09 जामताड़ा सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार ने सभी प्राचार्यों से इलेक्ट्रॉल लिटरेसी क्लब (ईएलसी) के गठन एवं संचालन की जानकारी ली, उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि ईएलसी क्लब का यह दायित्व है कि जो बच्चे 18 के होने वाले हैं या हो चुके हैं, उनका नाम अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में जोड़ा जाए। उन्होंने ईएलसी क्लब को फंक्शनल करने एवं अपने विद्यालय के छात्र छात्राओं को इससे अवेयर करने तथा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास (भा०व०से०), अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम, प्रधान सहायक निर्वाचन शाखा श्री संतोष कुमार सहित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य मौके पर उपस्थित थे।