शांति समिति में संबोधित करते थाना प्रभारी भास्कर झा।
यातायात नियमों पर पालन करने के प्रति भी की गयी विचार-विमर्श
निजाम खान
जामताड़ा: बुधवार को बागडेहरी थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी भास्कर झा ने किया।मौके पर श्री झा ने लोगों को संबोधीत करते हुये कहा कि मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनायें।भाईचारे के साथ पर्व का आनंद ले।कहा कि पर्व के दौराण किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो तुरंत सूचना दे।समस्या का निदान किया जायेगा।कहा कि अफवाह पर ध्यान नही देना है।साथ ही यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर या किसी तरह अफवाह फैलाने वाले व असमाजिक तत्त्व को किसी भी सुरत में बख्शा नही जायेगा।मौके पर उपस्थित दोनों समुदायों के लोगों ने एक स्वर में कहा कि बागडेहरी शांतिपूर्ण क्षेत्र है।सभी मिलकर भाईचारे के साथ पर्व को मनायेंगे।वही अब्दुल हलीम ने कहा कि सटकी में पुलिस को थोड़ा विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यक्ता है।बैठक के दौराण लाईसेंसधारीयों से लाईसेंस ली गयी।
यातायात नियमों के पालन करने के प्रति किया गया विचार-विमर्श:शांति समिति की बैठक के दौराण थाना प्रभारी भास्कर झा ने लोगों से यातायात नियमों के पालन के प्रति अपील करते हुये कहा कि नाबालीग बच्चे को बाईक बिल्कूल न दे,हेलमेट जरूर पहना करे,एक बाईक पर दो से ज्यादा लोग सवारी न करे।इस पर लोगों ने निर्णय लिया कि इसके लिये गांव में प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया जायेगा।ताकी फाईन से भी बचा जा सके तथा स्वयं सुरक्षीत रह सके।
इन लोगों की रही उपस्थिती:
शांति समिति की बैठक में सेवानिवृत्त सह वरिष्ठ शिक्षक निरद वरूण राय,हाराधन मुर्मू,बागडेहरी पंसस अरूण मुखर्जी,समाजसेवी प्रदीप पैतंडी,अब्दुल हलीम खान,एएसआई सोनाराम बिरुवा,एएसआई चरण बोपेई,एएसआई राधा कुमार,सेवानिवृत्त शिक्षक अब्दुर्रशीद खान,अतावर खान,कालीपाथर ग्राम प्रधान मंटू माल,तापस भट्टाचार्य,कृष्ण दास,निर्मल चौधरी,जुल्फीकार खान,भुट्टु खान,माघाराम बाउरी,जाखीर खान,बिरबल आदि मौजूद थे।