चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय: बेगूसराय जिला पुलिस कप्तान योगेदे कुमार ने जिला भर के आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि आप सभी जनमानस को यह सूचित किया जाता है कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर कॉफी भीड़ को देखते हुए आज 19.11.23 को अपराहन 02:00 बजे से अपराहन 08:00 बजे तक एवं 20.11.23 को पूर्वाहन 03:00 बजे से पूर्वाहन 09:00 बजे तक ट्रक, हाईवा जैसे भारी वाहनों का आवागमन खगड़िया से बेगूसराय आने के रास्ते में NH-31 पर साहेबपुर कमाल से लाखो के बीच एवं समस्तीपुर से बेगूसराय आने के रास्ते में NH-28 पर बछवाड़ा टोल प्लाजा से पहले रोक दिया जाएगा।आपलोगों से अनुरोध है कि हमारे इस प्रयास में आप सहभागी बनें।