आधे अधूरे छठ घाट का उद्घाटन करने पहुंचे पूर्वी विधायक*
भाजपा जमशेदपुर महानगर के जिला महामंत्री राकेश सिंह जी ने निंदा करते हुए कहा की
जमशेदपुर पूर्वी के माननीय विधायक हर वर्ष के भाती इस वर्ष पुनः छठ व्रत में एक नया कारनामा किया टेल्को आम बागान छठ मैदान में आधे अधूरे छठ घाट का उद्घाटन करने पहुंचे यह काफी लज्जा का विषय है माननीय विधायक सरयू राय जी सनांतन धर्मी होने के बाबजूद छठ वर्तियो की भावना के साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आते है उनके द्वारा उसी स्थल में निर्मित गत वर्ष के दो छठ घाट आज भी पानी रुकने का इंतजार कर रहे हैं यही नहीं आंध्रा क्लब टिनप्लेट के समीप एक छठ घाट निर्माण शुरू कर न उसे न पुन किया न उसे सामन्य स्थिति में छोड़ा गया यही काफी निंदनीय है विधायक के इस कृत का फल छठ माता उन्हे दे यही कामना है।
आधे अधूरे छठ घाट का उद्घाटन करने पहुंचे पूर्वी विधायक, भाजपा जमशेदपुर महानगर के जिला महामंत्री राकेश सिंह ने किया निंदा
Previous Article🙏🕉️🌺🙏🕉️🌺🙏🕉️🌺🙏🕉️🌺 दैनिक पंचांग एवं राशिफल। १९::११::२०२३ रविवार 🌺 छठ महापर्व का सायंकालीन अर्घ्य 🙏
Next Article राष्ट्र संवाद हेडलाइंस