लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के पावन अवशर पर मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर जमशेदपुर पश्चिम विधान सभा अंतर्गत कदमा, सोनारी, बिस्टुपुर एवं मानगो क्षेत्रों में कुल 11000 (ग्यारह हजार) परिवारों के बीच लौकी का वितरण किया गया.लोक आस्था के महापर्व के अवशर पर जहाँ एक ओर लौकी की कीमत में भारी बढोत्तरी एवं किल्लत देखने को मिलती है एैसी स्थिति में माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के द्वारा जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के छठ व्रत धारियों की सुविधा प्रदान करते हुए उनके आवासीय कदमा कार्यालय से जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा अंतर्गत कदमा,सोनारी,बिस्टुपुर एवं मानगो में लौकी भेजा गया.माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के साथी कार्यकर्ता के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में स्टॉल लगाकर लौकी का वितरण किया गया. काल जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में सिविल लगाकर छठ व्रतियों के बीच निःशुल्क 5100 सूप (पूजन सामग्री) का वितरण किया जाएगा.उक्त सेवा कार्य में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुड्डू गुप्ता,कदमा-सोनारी प्रखंड अध्यक्ष श्री सुनील झा,मानगो प्रखंड अध्यक्ष श्री ईश्वर सिंह,बंटी शर्मा,बबन शुक्ला,पप्पू सिंह उज्जैन,संजय शर्मा,अखिलेश सिंह,जय प्रकाश साहू,मनोज झा,प्रभात ठाकुर,संजय तिवारी, निरंजन प्रसाद,अमित प्रसाद, कैलाश रजक ,राजकुमार दास,राजू दास, राकेश जयसवाल,रवि दुबे,बेबी सिंह मुंडा,उषा यादव,संतोष सिंह,राकेश दास, संजीव झा,अपूर्व पाल ,होजो हरि महतो, मनोज भगत, बिशू डा, निधि मिश्रा,जीवन सिंह देव,सुनैना,गुड्डी,शिल्पी चक्रवर्ती, सुकू चौहान ,अशोक सिंह, संतोष जैन आदि साथियों ने अपना योगदान दिया.