आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में कृत्रिम मेधा के युग में मीडिया विषय पर सेमिनार सह परिचर्चा का हुआ आयोजन
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की दीं शुभकामनाएं।
नई टेक्नोलॉजी के बढ़ने से समाज को फायदे के साथ खतरे भी बढ़ते हैं, टेक्नोलॉजी का विवेकपूर्ण उपयोग बेहद जरूरी है – उपायुक्त
आप सभी मीडिया समाज के नियंता हैं, लोगों के पक्षकार हैं, अपनी बुद्धि, विवेक एवं कौशल का इस तरह उपयोग कीजिए की लोगों को वृहत स्तर पर इसका लाभ मिले, समाज को एक नई दिशा मिले – उपायुक्त
आज दिनांक 16.11.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2023 के अवसर पर समाहरणालय सभागार में कृत्रिम मेधा के युग में मीडिया विषय पर सेमिनार सह परिचर्चा का आयोजन किया गया।
आयोजित परिचर्चा में पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी (भा०पु०से०), उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री दीपक राम के अलावा जिला अंतर्गत विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
▪️ *टेक्नोलॉजी का समझदारी से उपयोग करें तो यह वरदान बन जाता है एवं अविवेकपूर्ण इस्तेमाल अभिशाप बन जाता है – उपायुक्त, श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०)*
राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2023 के अवसर पर समाहरणालय सभागार में *कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के युग में मीडिया* विषय पर मीडिया को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने सबसे पहले मीडिया प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं एवं कहा कि आप समाज के नियंता के समान हैं, लोगों के पक्षकार हैं। आप लोग अपनी बुद्धि, विवेक एवं अपने कौशल का ऐसा उपयोग करिए कि वृहतम स्तर पर लोगों का इसका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि दुनिया लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है, नई नई टेक्नलॉजी आ रही है। जब कोई नई टेक्नोलॉजी आती है तो इसके कई सारे फायदे होते हैं लेकिन खतरा भी होता है। लेकिन अगर हम इसका समझदारी से उपयोग करें तो यह वरदान बन जाता है एवं अविवेकपूर्ण इस्तेमाल अभिशाप बन जाता है। उदाहरण के तौर पर उन्होंने कहा कि जैसे बैंकिंग में नई टेक्नोलॉजी नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग आदि आने से लोगों को फायदा तो हो रहा है लेकिन धोखाधड़ी भी बढ़ी है। वहीं उन्होंने कृत्रिम बुद्धिमत्ता के प्रयोग से हाल में हो रहे डिफेक वीडियो, फोटो आदि के प्रचलन चिंता जाहिर किया, किस प्रकार तस्वीर बदल कर एडिट कर के लोगों को मानसिक, आर्थिक रूप से शोषण किया जाता है, ब्लैकमेल किया जाता है। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधिगण से अपील करते हुए कहा कि समाज एवं जनहित में सत्य एवं तथ्यपरक समाचारों को स्थान दें, लोगों की समस्याओं को प्रशासन तक लाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं ताकि प्रशासन उसका निदान कर सके।
▪️ *मीडिया समाज एवं प्रशासन के बीच एक कड़ी का काम करते हैं, आपके माध्यम से हम लोगों की समस्याओं को बेहतर जान पाते हैं – पुलिस अधीक्षक, श्री अनिमेष नैथानी (भा०पु०से०)*
वहीं परिचर्चा को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी (भा०पु०से०) ने कहा कि मीडिया समाज एवं प्रशासन के बीच एक कड़ी का काम करते हैं, आपके माध्यम से हम लोगों की समस्याओं को बेहतर जान पाते हैं उसका समुचित समाधान निकालते हैं। आपकी सजग एवं निर्भीक पत्रकारिता हमें एक नई दिशा देती है, उन्होंने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हुए आगे कहा कि प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जहां इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से किसी भी घटना, समाचार आदि की जानकारी चंद मिनटों में मोबाइल टेलीविजन आदि पर मिल जाती है, लेकिन लोग अगली सुबह प्रिंट मीडिया में खबर पढ़ने के बाद उसे ज्यादा प्रमाणिक मानते हैं, जबकि कुछ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरें भी प्रमाणिक एवं तथ्यपरक होती हैं। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में बताते हुए कहा कि इससे सावधान भी रहने की जरूरत है एवं फायदा भी उठाना है। चैट जीपीटी जैसे एआई आधारित ऐप्स के बारे में उन्होंने विस्तारपूर्वक बताया कि कैसे वे इंसानी इंटेलिजेंस का उपयोग करती है। उन्होंने मीडिया से कृत्रिम मेधा के उपयोग को लेकर समझदारी से एवं समाजहित में पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने का अपील किया।
*प्रेस दिवस के विभिन्न पहलुओं से कराया अवगत*
वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं प्रेस दिवस से संबंधित कई पहलुओं से सभी को अवगत कराया।
*मीडिया की भूमिका सराहनीय – जिला जनसंपर्क पदाधिकारी*
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री दीपक राम ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए राज्य सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं के बारे में जन जन तक जागरूकता पहुंचाने एवं लोगों को इसका लाभ लेने हेतु प्रेरित करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि सरकार के क्रियान्वित नीतियों एवं योजनाओं के प्रसार में मीडिया का भूमिका निस्संदेह सराहनीय है। साथ ही कहा कि मीडिया समाज का आइना होते हैं जिनके माध्यम से हमें समाज के लोगों की समस्याओं और परेशानियों की जानकारी मिलती है, जिससे उचित निर्णय लेते हुए तत्काल समस्याओं का समाधान किया जाता है।