बेगूसराय: ज्यों ज्यों लोकसभा का चुनाव नजदीक होते जा रहा है त्यों त्यों लोकसभा चुनाव लड़ने वालों की दावेदारी बढ़ती जा रही है। लोकसभा चुनाव लडने की चाहत रखने वाले चेरियाबरियारपुर विधान सभा के गोपालपुर निवासी राजद के नेता दीना नाथ पासवान ने जमुई लोकसभा से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है ।दीनानाथ पासवान ने कहा कि मैं राजद का सक्रिय कार्यकर्ता हूं मैं आरजेडी से जमुई लोकसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है अगर पार्टी टिकट नहीं देगी तो हम निर्दलीय रूप से भी चिराग पासवान के खिलाफ जमुई लोकसभा से चुनाव लडूंगा । दीना नाथ पासवान ने बताया कि वर्ष 2005 में विधान सभा का चुनाव बहूजन समाज पार्टी से लड़ चुका हूं अब लोकभा की तैयारी में हूं।