प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात से युवा और स्थानीय उत्पाद कारीगरों मे खुशी: राजेश शुक्ल
प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता और सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने कहा है प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आज की मन की बात से युवा और स्थानीय उत्पाद कारीगरों में भारी उत्साह है।
प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शुक्ल ने आज अपने सैकड़ो सहयोगियों के साथ मन की बात सुनने के बाद कहा है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के मन की बात से स्थानीय उत्पादो की खरीदारी बढ़ेंगी। वोकल फ़ॉर लोकल को महत्व बढ़ेगा और आत्मनिर्भर भारत को मजबूती मिलेगा।
श्री शुक्ल ने प्रधानमंत्री श्री मोदी की मन की बात की सराहना करते हुए कहा है कि 31 अक्टूबर को भारत के लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने और दिल्ली में अमृत कलश यात्रा को विशाल कलश यात्रा का स्वरूप देने की घोषणा , अमृत कलश वाटिका का निर्माण करने की घोषणा भी सराहनीय कदम है।
श्री शुक्ल ने 31 अक्टूबर को राष्ट्रव्यापी संगठन मेरा युवा भारत के गठन की घोषणा से भी राष्ट्र के युवा राष्ट्र निर्माण के कार्य मे जुट जायेंगे, इससे युवाओं में उत्साह है। वही गांघी जयंती के दिन खादी की रिकार्ड विक्री की सराहना से भी खादी प्रेमियों में खुशी है। भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने के निर्णय से आदिवासियों और राष्ट्रप्रेमियों में भारी उत्साह दिख रहा है।