आज दिनांक :- 28- 10- 23 को नाला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर प्रखंड के ग्राम खैरबनी में PCC पथ का शिलान्यास माननीय श्री रवीन्द्रनाथ महतो के द्वारा किया गया। ग्राम से मुख्य मार्ग तक जाने के लिए पहुंच पथ अत्यन्त जर्जर हो गया था, जिससे लोगो को आवागमन में असुविधा हो रही थी । उक्त जर्जर स्थिति को देखते हुए जल्द ही ग्राम में पीसीसी पथ का निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा ।
*साथ ही साथ फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत बानरनाचा पंचायत के ग्राम बागमारा में दोनो बड़े तालाब का जीर्णोधार कार्य का शिलान्यास भी माननीय श्री रवीन्द्रनाथ महतो अध्यक्ष झारखंड विधानसभा सह विधायक नाला के द्वारा किया गया। दोनो तालाब जीर्णोधार कार्य का लागत लगभग 1 करोड़ है। कृषकों के हित में उक्त दोनों तालाब का गहरीकरण कार्य जल्द ही शुरू किया जायेगा।कुंडहित प्रखंड अंतर्गत ग्राम रनचापड में पीoसीoसीo पथ निर्माण का शिलान्यास श्री रवीन्द्रनाथ महतो अध्यक्ष झारखंड विधानसभा सह विधायक नाला के कर कमलों द्वारा सुसम्पन्न किया गया।