ब्यूरो चन्दन शर्मा
बेगूसराय: कर्तव्य के वेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस जवानों की शहादत के समान में शनिवार को पुलिस संस्मरण दिवस के बेगूसराय पुलिस लाइन में पुलिस उप महानिरीक्षक बाबू राम एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार सहित पुलिस कर्मियों ने शहीद जवानों को सलामी के साथ साथ श्रद्धांजलि दी ।विदित हो कि पुलिस संस्मरण दिवस प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को मनाया जाता है। इसका ऐतिहासिक प्रसंग यह है कि 21अक्टूबर 1959 में भारत चीन सीमा पर लद्दाख की बर्फीली उँचाईयों पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक टुकड़ी पर चीनी आक्रमणकारियों द्वारा किये गये हमले में 10 बहादुर जवान अंतिम साँस तक लड़ते हुये शहीद हो गये थे।वर्ष 1961 के पुलिस महानिरीक्षकों के सम्मेलन में उक्त संस्मरणीय कर्तव्य निर्वहन के परिप्रेक्ष्य में यह निर्णय लिया गया था कि प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जाएगा। तभी से यह गौरवपूर्ण परम्परा नियमित रूप से निभाई जा रही है।