अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने आज अनुमंडल परिसर स्थित जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया
आज दिनांक 21.10.2023 को अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार ने अनुमंडल परिसर स्थित जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या +919835676290 को सुचारू रूप से चालू रखने का निर्देश दिया। वहीं प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी एवं कर्मियों को दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं उन्होंने कहा कि अलर्ट मोड में रहेंगे। वहीं निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी ने पाया कि नियंत्रण कक्ष में सूचना पट्ट एवं नियंत्रण कक्ष के बाहर नियंत्रण कक्ष लिखा हुआ नहीं है। जिसे अविलंब ठीक कराने का निर्देश दिया गया, निर्देश के पश्चात तत्काल ठीक करा दिया गया।