बेगूसराय :आगामी त्यौहार के मद्देनजर बेगूसराय पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध व्यापक छापेमारी अभियान चलाकर शराब भट्टियों को नष्ट किया गया तथा जावा महुआ अर्द्धनिर्मित शराब को घटनास्थल पर विनष्ट किया गया।
चलाये गये छापेमारी अभियान में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विगत साप्ताह भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया है। प्रत्येक चेक पोस्ट पर प्रतिदिन सीमावर्ती जिलों से बेगूसराय जिला की ओर आने वाली प्रत्येक वाहनों की सघन जाँच की जा रही है वहीं वैकल्पिक रास्तों पर भी पुलिस नजर रख रही है।