जमशेदपुर के सोनारी कागलनगर मे आरव हिलिंग टच नामक क्लिनिक का उद्घाटन मंगलवार कों पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी एवं आई.एम.ए जमशेदपुर के अध्यक्ष डॉ जी.सी. माझी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
मुख्य रूप से इस क्लिनिक मे किसी भी प्रकार के शारीरिक दर्द का इलाज किया जायेगा, वैसे दर्द निवारण हेतु शहर मे कई फिजियोथेरेपी क्लिनिक मौजूद है लेकिन इनकी तकनीक इससे हटकर है, इस क्लिनिक के संचालक डॉ अनुराग पात्रा ने बताया की मानव शरीर मे दर्द कई प्रकार के होते हैं, और इनमे से कई दर्द न्यूरो और ऑर्थो प्रॉब्लम के कारण होता है,
इस क्लिनिक मे ऐसे तमाम संकाय कों शामिल किया गया है और इसके विशेषज्ञ यहाँ मौजूद रहेंगे जो किसी खास स्थान पर हो रहे दर्द का खास इलाज करेंगे, उन्होने कहा की उनका पूरा परिवार वर्षो से चिकित्सिय क्षेत्र से जुडा रहा है, और अब तक के हुए अनुभव कों इकठ्ठा कर इस नये हिलिंग क्लिनिक की शुरुवात की गई है.