ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर, बेगूसराय: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पासोपुर गांव स्थित राम जानकी मंदिर में श्री राम लला संगोष्ठी के 24वें वर्षगांठ का आयोजन किया गया. जिसमें पासोपुर गांव के आसपास कई गांवों के संतों व बुजुर्गों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर पहुंचे महर्षि शांडिल्य गोत्र के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह राधे राधे, पूर्व विधायक अनिल चौधरी, व्यास नंदन, चंदन सिंह रामकिंकर सिंह, रामबली सिंह, राम उदगार चौधरी, श्रवण सिंह को आयोजनकर्ता ने भव्य स्वागत किया. सभी आगत अतिथियों को फूल माला व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पंकज सिंह राधे राधे ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन में लोग चाह कर भी नहीं उपस्थित हो पाते हैं, ये तो बहुत ही सौभाग्य की बात है कि श्री राम लला संगोष्ठी के वर्षगांठ में हमलोगों को हाजरी बनाने का मौका मिला है. आगे उन्होंने श्री रामचरितमानस व श्री राधे कृष्णा के महत्व को बताते हुए कहा कि अपनी सभ्यता व संस्कृति को बचाने के लिए इस आयोजन में युवाओं को भी आना जरूरी है. वहीं पूर्व विधायक अनिल चौधरी ने कहा इस पवित्र आयोजन के लिए आयोजनकर्ता को धन्यवाद देता हूं. इसमें आपसी भाईचारा भी बरकरार रहता है. इस दौरान कई प्रवचनकर्ताओं द्वारा श्रीराम भगवान के जीवन चरित्र का वर्णन करते हुए भक्ति संगीत सुनाया गया. जिससे पूरे गांव का माहौल भक्तिमय बना रहा. उक्त आयोजन को सफल बनाने में श्री राम लला संगोष्ठी के अध्यक्ष रामगोविंद राय, रामयतन राय, राधेश्याम राय, महेश झा, अभिषेक राय, नवीन राय, संजय राय, मृत्युंजय कुमार, टुनटुन राय, राहुल कुमार सहित दर्जनों युवाओं की टोली जुटे हुए थे.