संवाददाता सुमन कुमार
शाम्हो /बेगूसराय :जिले के शाम्हो प्रखंड कार्यालय में आज शनिवार के दिन पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी विनय मोहन झा सहित लगभग सभी विभाग के अधिकारी,उपप्रमुख कुमकुम देवी ,अकबरपुर बरारी 1 के पंचायत समिति सदस्य रवीश कुमार,सलहा सैदपुर बरारी 1 के पंचायत समिति सदस्य सन्मय भारती आदि शामिल हुए।हालाँकि तीनों पंचायत के मुखिया और शिक्षा विभाग ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया।बैठक में प्रखंड के विकास को लेकर विस्तार से चर्चा हुई,जिसमें उपस्थित सदस्यों ने अपने विचार रखे।प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दूकानों में हो रही अनिमियता का मुद्दा उठाया और कहा कि ग्राहकों को अनाज का रसीद नहीं दिया जा रहा हैं,जिसपर एमओ ने इस समस्या का जल्द निराकरण का आश्वासन दिया।रवीश भारद्वाज ने कहा कि प्रखंड के विद्यालयों के जमीन का अतिक्रमण किया जा रहा हैं,इसलिए हर विद्यालय को चहारदीवारी से घेड़ा जाय।सन्मय भारती उर्फ मनीत पासवान ने जनसंख्या के आधार पर प्रखंड के चारों समितियों में बराबर राशि के वितरण का मुद्दा प्राथमिकता से उठाया और इस भेदभाव को दूर करने की मांग की और कहा कि उनके पंचायत का पैसा दूसरे पंचायत को आवंटित कर दिया गया,इसलिए उनके पंचायत में पिछले पंचवर्षीय में कोई विकास काम नहीं हो सका,इसलिए इस बैठक को लेकर मैं उत्साहित नहीं रहता हूँ।इसके अतिरिक्त प्रतिनिधियों ने अपने इलाके के लिए विकास से जुड़ी योजनाओं की मांग रखी।