ग्रेजुएट कॉलेज के बी. एड विभाग में मनाया गया स्वच्छता अभियान
ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन, जमशेदपुर के बी एड विभाग में स्वच्छता दिवस मनाया गया. यह स्वच्छता अभियान महाविद्यालय के प्राचार्या डॉक्टर वीणा प्रियदर्शी के निर्देश पर किया गया और उन्होंने खुद साफ सफाई में छात्राओं का साथ दी. इसके साथ-साथ बी एड के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर भारती कुमारी एवं बीएड विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर विशेश्वर यादव भी इस अभियान में भाग लिए. डॉ वीणा प्रियदर्शी ने कहा कि महाविद्यालय का साफ सफाई रखना हम लोगों का एक अहम हिस्सा है और हर शनिवार को हम लोग महाविद्यालय में साफ सफाई किया करेंगे. इस अवसर पर प्रोफेसर डोरिस दास, डॉक्टर पूनम ठाकुर, डॉक्टर मीनू वर्मा, डॉक्टर श्वेता बागडे, दीपिका कुजूर, जय शर्मा, प्रेमलता पुष्प, प्रियंका भगत, मैइत्री, माधवी झा, सरिता और अंजलि के अलावा सभी छात्राएं मौजूद थी.