रेल नगरी चित्तरंजन में रोड संख्या 20B के निवासियों ने स्वच्छता पखवाड़ा मनाया
चित्तरंजन के स्ट्रीट नंबर 20B के सभी महिला, पुरुषों ने स्वच्छता अभियान को अपने गली से आरंभ कर आसपास के रोड इत्यादि को साफ किया। गली के सभी सदस्यों ने आपसी सहभागिता से सुबह 6:30 से लगातार सफ़ाई कर 11:00 बजे तक पूरी गली को स्वच्छ बनाया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के बारे में वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान का उद्देश्य देश के प्रत्येक व्यक्ति के अंदर स्वच्छता संबंधी आदतों के लिए जागरूकता उत्पन्न करना है। जब तक इस अभियान के प्रति युवा अपनी जिम्मेदारी को नहीं निभाएंगे तब तक हम इस मुहिम में पूरी तरह से सफल नहीं हो पाएंगे। हमें यह ध्यान देना है कि कहीं पर भी कूड़ा-करकट एकत्रित न होने पाए। हमें कचरे को उसके उचित स्थान पर ही डालना है, अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करना है। मौके पर रेलकर्मी मिथिलेश कुमार ,परिमल रजक, रामकुमार राम , श्रीमान मूर्ति ,संजय कुमार सिंह ,संजय कुमार ,अजय दास , विनय गुप्ता, बप्पा , श्रीमान लहा , श्रीमान मंडल तथा गृहिणी कामिनी कुमारी, कसमीना खातून ,बेबी सहित मुहल्ले के पुरुष और महिला उपस्थित थे ।