गढ़वा : एसपी को भाजपा नेताओं ने सौंपा पांच सूत्री मांगपत्र
गढ़वा : नवपदस्थापित एसपी दीपक कुमार पांडेय से बुधवार को भाजपा नेताओं ने मिलकर पांच सूत्री मांग पत्र सौंपते हुए निराकरण की मांग की है। एसपी को दिए मांग पत्र में जिला के सभी थानों में छोटी-मोटी समस्या को थाना दिवस का आयोजन कर निपटाने की मांग की है।
जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में बालू के अभाव में पीएम आवास सहित निजी व सरकारी कार्य रुका पड़ा है। इस समस्या का कोई ठोस समाधान निकाला जाए। जिले भर में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाया जाए। कांडी प्रखंड सहित जिले के सभी प्रखंड के बाजार क्षेत्र में जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था किया जाए।
जिले के सभी थानों में भयमुक्त व भ्रष्टाचार शासन दिया जाए। एसपी को मांग पत्र सौंपने वालों में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामलला दुबे, महामंत्री शशि रंजन दुबे, सतेंद्र चौबे, तुसार मिश्रा सहित अन्य भी शामिल हैं।