जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले लगभग सात परिवार के लोग उपायुक्त कार्यालय पहुंच न्याय की गुहार लगाई पिछले दिनों टाटा स्टील और थाना द्वारा उन्हें घर खाली करने का आदेश दिया गया है जिसकी वजह से सारे लोग न्याय के लिए दर दर की ठोकरे खा रहे हैं
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के थाना के ठीक पीछे रहने वाले 7 परिवार के लगभग 60 सदस्य झोपड़ी नुमा घर बनाकर वर्षों से निवास कर रहे हैं 26 सितंबर को टाटा स्टील और थाना द्वारा दो झोपड़ी नुमाघरों को तोड़ दिया गया और अन्य घर मालिकों को जल्द से जल्द उक्त स्थल को खाली करने का आदेश दिया गया है अन्यथा घर को तोड़ देने की धमकी दी गई, जिससे परेशान होकर सारे लोग उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और इस संबंध में उपायुक्त को अवगत कराने की कोशिश की,
जानकारी देते हुए स्थानीय महिलाओं ने बताया कि टाटा कंपनी द्वारा आवंटित ए आई डब्लू सी द्वारा संचालित कोयला टाल में उनके पूर्वज काम करते थे और टाटा कंपनी के क्वार्टर में कोयला पहुंचाया करते थे उस समय से ही 80 से 85 साल पहले उनके पूर्वज उक्त स्थल पर रह रहे थे आज उनके वंशज उस स्थान पर रह रहे हैं और अब उन्हें उस स्थान को खाली करने की धमकी दी जा रही है ऐसे में ये जाएंगे तो जाएंगे कहां